केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केन्‍द्र सरकार सुनिश्‍चित कर रही है कि समाज का कोई भी वर्ग देश की विकास यात्रा में पीछे न छूटे। श्री शाह आज गुजरात के गांधी नगर में विभिन्‍न विकास परियोजनाओं के शुभारम्‍भ और शिलान्‍यास के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अहमदाबाद नगर निगम और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण की ये परियोजनाएं एक हजार छह सौ करोड रूपये से अधिक लागत की हैं। श्री शाह ने तीन महीने से भी कम समय में जी-20 शिखर सम्‍मेलन की अभूतपूर्व सफलता, ऐतिहासिक महिला आरक्षण विधेयक, नए संसद भवन और चन्‍द्रयान-3 की सफल लैडिंग की उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सराहना की।

गृह मंत्री ने देश के कारीगरों को सशक्‍त बनाने की प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना की भी प्रशंसा की। उन्‍होंने लोगों से वर्ष 2024 से पहले शहर के हरित पर्यावरण में पांच प्रतिशत से भी अधिक वृद्धि के  प्रति योगदान करने की अपील की। आज जिन परियोजनाओं का शुभारम्‍भ किया गया उनमें जलापूर्ति परियोजनाएं, अवजल उपचार संयंत्र और अहमदाबाद के आसपास के गांवों में झीलों का पुनरूद्धार कार्य शामिल है। मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। गृह मंत्री आज गांधी नगर के पलाज में राष्ट्रीय औषध शिक्षा और अनुसंधान संस्थान के स्‍थायी परिसर  का भी उद्घाटन करेंगे।

You may also like