
बेमेतरा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री दयाल दास बघेल ने आज जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के दिशा-सभागार में आयोजित की गई थी, ईस दौरान बैठक में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपेश साहू व साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहू भी उपस्थित थे | समीक्षा बैठक शुरू होने से पहले सभी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे वेर्चुअल माध्यम से जुड़कर लाइव प्रसारण देखा | लाइव प्रसारण मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्पूर्ण भारत मे चल रहे विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लेते हुये सभी पात्र हितग्राहियों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया। बैठक मे केबिनेट मंत्री बघेल जिले में चल रहे विकास कार्यों के साथ केंद्र व राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की गतिविधियों के संबंध में समीक्षा की।