कोंडागांव। अभी तक आपने चुनाव जीतने के बाद विधायक को विधानसभा तो सांसद को संसद भवन के सामने नतमस्तक होते देखा होगा. मगर छत्तीसगढ़ के वन मंत्री बनने के बाद जनता से आशीर्वाद लेने पहुंचे मंत्री केदार कश्यप जनता के सामने जूता उतार कर नतमस्तक हो गए.

दरअसल, वन मंत्री केदार कश्यप कल अपनी विधानसभा क्षेत्र के मर्दापाल पहुंचे थे. यहां भरपूर जनादेश पर उनका आभार करने पहुंचे तो उनके इंतजार में खड़े सैकड़ों समर्थकों को घंटों खड़ा देख वो खुद को रोक नहीं पाए. उनको मिल रहे जनता के प्यार और उन पर जनता के विश्वास को देख वो अपनी कार से उतर कर सीधे अपनी जूता उतार कर पूरे समर्थकों के सामने नतमस्तक हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा, मैं आपका आशीर्वाद लेने आया हूं. आपने जिस उम्मीद और विश्वास से मुझे प्रचंड मतों से जिताया है, आपसे किया एक-एक वादा पूरा करूंगा. ये मोदी की गारंटी है, हर वादा आपका पूरा होगा.

You may also like