रायपुर-     नवनियुक्त आदिमजाति, अनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मंत्री रामविचार नेताम ने आज नवा रायपुर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान आश्रम-छात्रवास परिसर में जिम स्थापित करने, दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेस की तैयारी करने वालों युवाओं के लिए नई हॉस्टल की कार्ययोजना तैयार करने और बिलासपुर में सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी केन्द्र खोलने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

मंत्री रामविचार नेताम ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि आदिमजाति विकास के तहत ऐसा कार्य करें कि छत्तीसगढ़ की देश- दुनिया में एक अलग पहचान बने. आदिमजाति, अनुसूचितजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समाज के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए. सभी आश्रम-छात्रावासों में शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतिभाओं को सामने लाने की दिशा में काम किया जाना चाहिए. उन्होंने आश्रम-छात्रवास परिसर में जिम स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

मंत्री नेताम ने बैठक में कहा कि राज्य के छात्र- छात्राएं जो दिल्ली में स्थित यूथ हॉस्टल में रहकर सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए सीटों की संख्या में वृद्धि करने की दिशा में कार्ययोजना तैयार की जाए, उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुरूप कोचिंग सेंटर के आसपास नई हॉस्टल बनाने पर भी कार्ययोजना तैयार किया जाए. उन्होंने बिलासपुर में सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी केन्द्र खोलने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

मंत्री नेताम ने राज्य के संरक्षित जनजातियां बैगा, कमार, बिरहोर, पहाड़ी कोरवा, पण्डो, अबूझमाड़ के विकास के लिए भी ठोस कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बस्तर और सरगुजा संभाग के विभिन्न क्षेत्रों के वन अधिकार पत्रों के संबंध में शिकायतें मिल रही है. सभी पात्र लोगों को वन अधिकार पत्र मिले, इसके लिए नियम प्रक्रियाओं की जानकारी संबंधित ब्रोशर और पॉम्पलेट, जिला स्तर, ब्लॉक स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर वितरण व चस्पा किया जाना सुनिश्चित किया जाए. बैठक में सचिव डीडी सिंह और संचालक शम्मी आबिदी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

You may also like