
रायपुर- राजधानी में 13 साल की नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कारोबारी पंकज चंदनानी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी गोलबाजार थाने में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज है। ये पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पंकज चंदनानी ने फ्लैट खरीदने के बहाने नाबालिग से इस घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया था। अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी पंकज फरार हैं। मुजगहन थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि आरोपी अभी फरार है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जा