प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत 15वीं किस्त जारी कर दी गई है। मोदी ने बीते बुधवार को 18 करोड़ रुपये की 15वीं किस्त जारी की। पीएम किसान योजना स्कीम के तहत सभी भूमि धारक किसानों को उनके बैंक खातों में सालाना 6,000 रुपये की राशि मिलती है। यह राशि तीन समान किस्तों हर चार महीने में एक दी जाती है।

यहां से चेक करें ऑनलाइन स्टेटस

  • पीएम किसान योजना के तहत आपके बैंक खाते में पीएम किसान किस्त आई है या नहीं का ऑनलाइन स्टेटस जानने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।
  • पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज ओपन होने पर किसान कोने पर जाएं और Beneficiary Status वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां अपनी डिटेल डालें और Get Data ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपकी पीएम किसान योजना की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर शो हो रही होगी।

न आया पैसा तो क्या करें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसे नहीं आते हैं तो आप टोल फ्री नंबर – 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आप www. pmkisan-ict@gov.in पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

You may also like