रायगढ़:       कोतवाली थाना क्षेत्र में शीतला मंदिर के पास डिलीवरी देने गए लड़के के साथ मारपीट कर उससे पैसा लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लुटे हुए पार्सल सामान को भी जब्त किया है।

बीते दिनों शॉपिंग साइट अमेज़न से खरीदी ग्राहकों के सामानों को डिलीवरी बॉय थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बावली कुंआ शीतला मंदिर के पास डिलीवरी करने गया था जिससे मोहल्ले के कुछ युवक मारपीट कर उसके जेब से नगद 1500 रुपए और उसके पार्सल बैग में रखे ग्राहकों के खरीदी सामान 3 पैकेट को छीन कर डिलीवरी बॉय को मारने पीटने की धमकी देकर मोहल्ले से भगा दिए। घटना को लेकर पीड़ित डिलीवरी बॉय प्रभात पटेल निवासी मधुबन मोदीपारा ने बीते 2 नवंबर को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी  की जा रही थी। शनिवार को मुखबिर सूचना पर लूटपाट की घटना में शामिल आरोपी सोनू सिदार को कोतवाली पुलिस द्वारा दशरथ पान ठेला कोतरारोड़ के पास पकड़ा गया। जो अपने साथी तरंग सेंदरिया व अन्य के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी सोनू सिदार से मिली जानकारी पर अन्य आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी किया गया। जिसमें आरोपी तरंग सेंदरिया गिरफ्त में आया। दोनों आरोपियों ने डिलीवरी बॉय से लूटपाट के 1500 रुपए को दोनों आपस में बांट लेना बताए। आरोपियों के कब्जे से नगद और घटना में प्रयुक्त एक ईट का टुकड़ा जप्त किया गया।

You may also like