कोंडागांव। बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। यहाँ नक्सल मोर्चे पर तैनात CAF जवान ने खुद के सर्विस रायफल से आत्महत्या की नियत से गोली मार ली हैं। घायल जवान को आनन-फानन में अस्पताल दाखिल कराया गया हैं.

आत्महत्या का प्रयास करने वाला जवान छत्तीसगढ़ आर्म्स फ़ोर्स यानि सीएएफ का बताया जा रहा हैं जो कि कोंडागांव के कुधूर कैंप में पदस्थ था। साथी जवानों ने जब फायरिंग की आवाज सुनी तो सभी बैरक की तरफ पहुंचे। यहाँ घायल जवान लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। जवान ने किन वजहों से यह आत्मघाती कदम उठाया हैं यह मालूम नहीं चल सका हैं।

You may also like