राजनांदगांव। 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 4 से 7 जनवरी तक राजनांदगांव में किया जा रहा है. प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शिरकत करते हुए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें भारत का भविष्य करार दिया. इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 30 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन राजनांदगांव शहर के स्टेट हाईस्कूल मैदान में हुआ. इस दौरान खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया. राजनांदगांव की मेजबानी में खेली जा रही 67वीं राष्ट्रीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता में बॉस्केटबॉल बालक 14 वर्ष एवं बालिका 17 वर्ष के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे.

प्रतियोगिता में आन्ध्रप्रदेश, सीबीएसई, चण्डीगढ़, छत्तीसगढ़, सीआईएससीई, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, आईबीएसएसओ, आईपीएससी, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केन्द्रीय विद्यालय, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नवोदय विद्यालय, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, विद्या भारती, पश्चिम बंगाल, बिहार, मणिपुर और ओडि़सा की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

You may also like