रायपुर।     छत्तीसगढ़ प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट इसी महीने रायपुर आ सकते हैं। खबर है कि 11 जनवरी को पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा हो सकता है। पूर्व मंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सचिन पायलट के 11 जनवरी को रायपुर आने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट का दो दिनों का दौरान छत्तीसगढ़ में हो सकता है, इस दौरान वो पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे, साथ ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तैयारी की समीक्षा भी करेंगे।

आपको बता दें कि पिछले महीने ही पार्टी ने कुमारी सैलजा को हटाकर सचिन पायलट को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी थी। जानकारी के मुातबिक सचिन पायलट चुनावी तैयारी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए जिम्मेदारियों का बंटवारा भी कर सकते हैं। इससे पहले अब से कुछ देर पहले नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत जी के साथ मुलाकात से हार्दिक प्रसन्नता हुई। हम मिलकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक, लोगों के दिलों तक पहुंचाएंगे।

You may also like