रायपुर। छत्तीसगढ़ में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्तियां स्थगित कर दी गयी है। महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में पिछले दिनों 35 पदों पर भर्तियां की गयी थी। इन भर्तियों को लेकर कई शिकायतें थी। ABVP की तरफ से भी कृषि मंत्री को शिकायत की गयी थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने फिलहाल नियुक्तियों को स्थगित करने का आदेश दिया है। एबीवीपी कृषि आयाम के प्रदेश संयोजक निखिल तिवारी ने बताया कि अपनी शिकायत में कहा था कि सहायक प्राध्यापक की भर्ती में जो मापदंड तय किये गये हैं, उससे कई अभ्यर्थियों का अहित हुआ। स्कोर बोर्ड के लिए जो नियम हैं, उसमें पीएचडी के विद्यार्थियों को 24 नवंबर, नेट उत्तीर्ण को 10 नंबर दिये जाने का प्रावधान है। लेकिन इस नियम को स्कोर बोर्ड से हटाकर पीएचडी, नेट और एमएससी के बराबर कर दिया गया है। इसका नुकसान ये हुआ कि एमएससी और पीएचडी के विद्यार्थी समकक्ष हो गये। सहायक प्राध्यापकों की भर्ती में कई एमएससी स्टूडेंट चयनित हुए, जबकि कई पीएचडी मेरिट में आने के बाद भी चयन से वंचित रह गये।शिकायत के बावजूद चयन सूची जारी कर दी गयी। कृषि मंत्री को की गयी शिकायत के बाद अब नियुक्ति को स्थगित करने का आदेश दिया गया है।