रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा है कि जो प्रश्रय अपराधियों को कांग्रेस के संरक्षण में मिला, जिन अधिकारियों ने आपराधिक प्रवृत्ति को लोगों को प्रश्रय दिया, अपराधों का वह जंगलराज धीरे-धीरे समूल नष्ट होगा। श्री गुप्ता ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे मेहनत से अपना रोजगार करें, आत्म सम्मान के साथ जीएँ। अब अपराध के लिए छत्तीसगढ़ में कहीं कोई जगह नहीं बचेगी और प्रदेश कुछ दिनों में देखेगा कि अपराधियक मानसिकता को कुचल दिया जाएगा।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि कांग्रेसी यह कतई न भूलें कि भारतीय जनता पार्टी रीति-नीति, विचार, सिद्धांत और राष्ट्रवाद पर काम करती है। भारतीय जनता पार्टी का बड़ा विषय राष्ट्रवाद का सिद्धांत और विचार है। उसके अनुरूप काम कर रही है। काँकेर जिला भाजपा उपाध्यक्ष असीम राय की निर्मम हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि जो अभी नक्सलवाद की आड़ में बस्तर के क्षेत्र में टारगेट किलिंग हो रही है, उस हत्या में राजनीतिक हत्या का संदेह होता है और नक्सलवाद की आड़ में जो कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंक रहे हैं, उनका पर्दाफाश होगा। नक्सलवाद की आड़ में की गई इस हत्या, जिसमें राजनीतिक हत्या का संदेह प्रबल नजर आ रहा है, का पर्दाफाश होगा और दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा।

You may also like