रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे. आज वे रायपुर और बालोद जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सिरकत करेंगे. बालोद जिले में 174 करोड़ रूपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे. इसके साथ गुण्डरदेही में आयोजित रामचरित मानस की प्रतियों के वितरण एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में भी आज शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे पंडरी स्थित गुरुद्वारा जाएंगे.

वहीं दोपहर करीब साढ़े 12 बजे रायपुर से बालोद जिले के रवाना लिए होंगे. गुंडरदेही में आयोजित श्री राम चरित मानस वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. दोपहर करीब साढ़े 3 बजे बालोद से वापस रायपुर लौटेंगे.

You may also like