गेली. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी में मुंगेली प्रशासनिक अमले के द्वारा अवैध धान स्टॉक पर कार्रवाई किया गया है. अब तक केवल मुंगेली अनुविभाग के मुंगेली और जरहागांव तहसील में 12 कोचियों पर कार्रवाई करते हुए 777.80 क्विंटल धान जब्त किया गया है. ये कार्रवाई मंडी अधिनियम के तहत की जा रही है, जिसमें सामान्यतः मंडी शुल्क का 5 गुना का जुर्माना लगाया जाता है. अवैध धान भंडारण पर मंडी के अधिकारियों के द्वारा उक्त राशि की वसूली की जाती है.

ये है कार्रवाई टीम में शामिल

राजस्व अमले की ताबड़तोड़ कार्रवाई में एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलको, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहित राजस्व टीम, मंडी टीम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जा रही है.

इन पर हुई कार्रवाई

कमल ट्रेडर्स 84 क्विंटल, दुर्गा और लक्ष्मी ट्रेडर्स रायपुर रोड 50 क्विंटल, जायसवाल कृषि ट्रेडर्स चारभाठा 68 क्विंटल ,अग्रवाल गल्ला रायपुर रोड 10 क्विंटल.

कुल कोचियों की संख्या

मुंगेली अनुविभाग में कुल मुंगेली जरहागांव तहसील मिलाकर फुटकर 78 और 74 थोक कोचियां है. जहां पर राजस्व अमला की टीम दबिश देकर लगातार कार्रवाई कर रही है.

You may also like