रायपुर।    राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने आज नेवरा के गांधी चौक में स्थित हनुमान और जगन्नाथ मंदिर में झाड़ू लगाकर लोगों को सफाई का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। मंत्री श्री वर्मा ने भगवान श्री जगन्नाथ और हनुमान जी की पूजा कर राज्य के लोगों के लिए सुख,शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने राज्य के निवासियों से अपील की है कि अपने आस-पास के मंदिरों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।

You may also like