रायपुर।    स्व. सत्यनारायण बाजारी (मन्नू भाई) की स्मृति में भारत हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए संकल्पित व विश्वविख्यात कथा वाचक परम पूज्य श्री अनिरुद्धाचार्य महाराज श्रीमद् भागवत कथा के लिए गुरुवार शाम को राजधानी रायपुर पहुंच रहे है। गुढिय़ारी स्थित हनुमान मंदिर मैदान में श्री अनिरुधाचार्य महाराज द्वारा श्री मद भागवत कथा सप्ताह का कार्यक्रम 19 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित है।कल 18 जनवरी को श्री अनिरुद्धाचार्य का स्वागत आयोजन समिति के द्वारा भव्य रूप से किया जाएगा और भारत माता चौक से भव्य शोभायात्रा कथास्थल जाएगी जिसमें चलित झांकियो के साथ नागपुर की ढोल ताशा पार्टी भी आकर्षण का केंद्र होगी.

श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति द्वारा गुढिय़ारी स्थित हनुमान मंदिर मैदान में शुक्रवार से प्रतिदिन दोपहर को 1 बजे से शाम 4 बजे भागवत कथा का वाचन विश्वविख्यात श्री अनिरुद्धाचार्य महाराज करेंगे जिसके श्रवण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था के साथ अन्य सभी सुविधाओ को लेकर आयोजन समिति ने तैयारियां कर ली है।

कथा सप्ताह के लिए बनी विभिन्न समितियों से जुड़े विनोद अग्रवाल, ओंकार बैस, डॉक्टर विकास अग्रवाल, ओमप्रकाश मिश्रा, सुनील बाज़ारी, विजय जडेजा, गौतम शर्मा ( बाजारी ) व अन्य सभी व्यवस्थाओं को बनाने में दिन रात लगे हुए है। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक बाजारी परिवार से ओमप्रकाश बाजारी, कान्हा बाजारी (कान्हा) व श्रीमद् भागवत कथा समिति के अध्यक्ष विकास सेठिया ने श्री मद भागवत श्रवण लाभ लेने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं से प्रतिदिन के आयोजन में समय पूर्व स्थान ग्रहण कर व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील की है।

You may also like