रायपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर नई दिल्ली में हुई क्लस्टर की बैठक में गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि “छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का परफॉर्मेंस अच्छा है. वहां सिर्फ चुनाव को गति देनी है.” इसे लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट किया है.

सीएम साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ भाजपा के कार्यकर्ता साथियों, जिस अनुसार से हम सभी ने मिलकर प्रतिबद्धता एवं दृढ़ निश्चय से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत से विजयी दिलाने का अमूल्य प्रयास किया, जिससे आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है. इसी तरह आगामी लोकसभा चुनाव में छ्त्तीसगढ़ के 11 सीटों पर भाजपा को विजय दिलाएंगे, ऐसा संकल्प लें, ताकि हम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री के रूप में देखें.

You may also like