रायपुर। शारीरिक शिक्षक (बीपीएड और एमपीएड) अभ्यर्थियों ने स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की। शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदेश में व्यायाम शिक्षक के 5000 पदों पर भर्ती के लिए ज्ञापन सौंपा।

शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी ने हेमन्त सर्वा ने बताया कि पूर्व में रमन सरकार के समय व्यायाम शिक्षक के पद पर भर्ती किया गया था। लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार ने घोषणा करने के बाद भी भर्ती नहीं निकाला। अभी हमने स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि आगामी नई शिक्षा नीति के तहत व्यायाम शिक्षक के 5000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

You may also like