
रायपुर। अगर आप अपनी मनपसंद दोपहिया व चारपहिया लेने की सोच रहे है और फाइनेंस कराने वाले हैं तो आपके लिए फाइनेंस कंपनियां काफी अच्छा आफर लेकर आई हुई है। इन आफरों के तहत अब फाइनेंस वाले उपभोक्ताओं को अपनी आरसी से हाइपोथिकेशन हटाने बैंक, फाइनेंस कंपनी या आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने होंगे। घर बैठे ही उपभोक्ता हाइपोथिकेशन से जुड़ी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।