रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी गर्मियों के बीच बड़े नेताओं के दौर शुरू हो गए हैं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भागवत मान आज दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
दोपहर 1:30 बजे वह रायपुर पहुंचेंगे यहां से वह सीधे अकलतरा जाएंगे जहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आनंद प्रकाश मिरी के समर्थन में रोड शो करेंगे इस दौरान राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक भी मौजूद रहेंगे अकलतरा रोड शो के बाद केजरीवाल और भगवंत मान बिलासपुर जाएंगे वहां रात में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे अगले दिन 4 नवंबर को केजरीवाल और भागवत मान मस्तूरी और कवर्धा के दौरे पर रहेंगे यहां भी वह रोड शो करेंगे शाम में वापस दिल्ली लौट जाएंगे…।