बिलासपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद में एसीसीयू के टीम ने जुआरियों के फड़ में दबिश दी। इस दौरान जवानों की टीम ने जुआरियों के कब्जे से 14 हजार रुपये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत जुआरियों के खिलाफ मामले दर्ज किया गया है।
एससीसीयू की टीम को सूचना मिली कि दयालबंद नारियल कोटी के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को देकर टीम ने मौके पर पहुंकर कर दबिश दी। पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे। जवानों ने मौके से राजेश्वर पाटले (37), विष्णु प्रसाद सिंह (52) निवासी मोपका सरकंडा, प्रदीप सिंह ठाकुर (40) निवासी पौंसरा कोनी व कृष्णा दत्ता (19) निवासी सिरगिट्टी को फंड से गिराफ्तार किया गया है। जुआरियों के कब्जे से 14 हजार रुपये भी जब्त की गई है। टीम ने जुआरियों को कोतवाली पुलिस के हवाले किया है। कोतवाली पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।