बिलासपुर। सकरी के अटल आवास में बदमाशों से होटल कर्मचारी से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर उन्होंने होटल कर्मचारी के उपर पटाखे जलाकर फेकने लगे। इसका विरोध करने पर बदमाशों ने होटल कर्मी और उसके बेटों की पिटाई की। साथ ही धारदार हथियार से हमला किया। हमले में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सकरी के अटल आवास में रहने वाले टीकाराम सोनी होटल में काम करते हैं। सोमवार की रात आठ बजे वे अपने घर के सामने खड़े थे। इसी दौरान वहां पर मोहल्ले में रहने वाले दीपक, मानस और रतन नाम के युवक आए। उन्होंने टीकाराम से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर उन्होंने पटाखे जलाकर टीकाराम के उपर फेकने लगे। इसका विरोध करने पर युवकों ने होटल कर्मी को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के बीच टीकाराम के बेटे हर्ष और वंश बीच-बचाव करने आए। युवकों ने वंश पर धारदार हथियार से हमला किया। हमले में घायल टीकाराम और उसके बेटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।