बेमेतरा। मंत्री और नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। इससे उनके काफिले में चल रहीं गाड़ियों का शीशा टूट गया और अंदर बैठे कुछ सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि गुरु रुद्र कुमार पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
दरअसल, यह घटना बुधवार की रात की है। जानकारी अनुसार गुरु रुद्र कुमार नवागढ़ के ग्राम झाल में जनसंपर्क कर लौट रहे थे इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। उनके काफिले में तीन गाड़ियां चल रही थीं, जिनमें से एक में उनकी माताजी भी सवार थीं। अंधेरे में अचानक हुए इस पथराव से गाड़ियों के शीशे टूट गए।
घायल सुरक्षाकर्मियों का नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया। गुरु रुद्र कुमार ने अपने समर्थकों व अनुयायियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को अपील की है। हालांकि उनके समर्थक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर देर रात तक नवागढ़ थाने डटे हुए थे।