बिलासपुर। अधोसंरचना उन्नयन व संरक्षा संबंधी कार्यो का हवाला देकर रेलवे ने कटनी सेक्शन की महत्वपूर्ण ट्रेनों में एक 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल मेमू स्पेशल ट्रेन कर दी थी। मांग, विरोध सब कुछ हुआ। अब जाकर रेल प्रशासन ने इस ट्रेन की सुध ली। शनिवार से यह ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगी है।

यह सुविधा आगामी सूचना तक मिलती रहेगी। रेलवे ने इस ट्रेन को रिस्टोर का आदेश शनिवार को जारी किया है। इसके बाद से इस सेक्शन के यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं है। हालांकि इस ट्रेन को रद करने की वजह रेलवे ने उन्नयन कार्य को बताया था। लेकिन, वर्तमान में कुछ महीनों से इस तरह कोई भी कार्य नहीं हो रहे हैं।

रेल प्रशासन ने जानबूझकर ऐसा किया, जिसके यात्रियों को परेशानी हो रही थी। कुछ यात्री तो इस ट्रेन के परिचालन शुरू करने को लेकर कई बार रेल प्रशासन से मांग कर चुके हैं। लेकिन, रेल प्रशासन पर यात्रियों के इस दबाव का फर्क नहीं पड़ा। इधर यात्री परेशान होते।

खासकर छात्र व शिक्षक से लेकर अन्य कर्मचारी, जिनके लिए यह ट्रेन महत्वपूर्ण होने के साथ बेहद सुविधाजनक है। इसे बताते हुए यात्री रेल मंत्रालय, रेलमंत्री से लेकर अन्य जिम्मेदार लोगों को ट्विट कर चुके हैं। लिखित शिकायत भी भेजी गई। इन्हीं विरोध का अब जाकर असर पड़ा है।

You may also like