बिलासपुर- 14 वर्षिय खिलाड़ियों ने एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन मैच में खेल के लिए पकड़ बनाने ने कामयाब हुए। दोनों टीम के बीच मैच में रोचक रूप ले लिए फिर उत्कृष्ट तिवारी की फिरकी में भिलाई के बल्लेबाज फंसते दिखाई दिए। देखते-देखते मैच में भिलाई टीम की स्थिति कमजोर हो गई।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर की टीम ने गुरुवार को हिस्सा लिया। इस दौरान बिलासपुर के टीम ने भिलाई के मध्य धमतरी के मैदान में खेलने उतरे। टीम के कप्तान रणवीर चड्ढा ने टास जीत का पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। भिलाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 76 रन बनाकर टीम आलआउट किया।
इस बीच भिलाई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सारांश टंडन ने 25 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए उत्कृष्ट तिवारी ने अपने पहले मैच के लय को बरकरार रखते हुए इस मैच में भी अपने फिरकी का जादू दिखाया। उन्होंने 14 ओवर में 12 रन देकर बहुमूल्य 6 विकेट लेकर सबको चौका दिया। इसके अलावा अयानवीर भाटिया, राज श्रीवास और आरव राय ने एक-एक विकेट लेकर मैच को रोचक बना दिया।
इसके पश्चात बिलासपुर ने अपनी पहली पारी खेला। पहले दिन में खेल खत्म होते तक 37.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 108 रन बनाकर भिलाई से 34 रनों की बढ़त बना ली है। बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए चेतन कुमार और रणवीर चड्ढा ने 22-22 रन बनाया। वही आयुष तोड़ेकर ने भी नाबाद खेलकर 22 रन पर बनाने में सफल हुए।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि भिलाई की ओर से गेंदबाजी करते हुए शौर्य साहू ने तीन विकेट झटके हैं। मैच के निर्णायक पीयूष वर्मा और पंकज नायडू, स्कोरर महेन्द्र साहू, आब्जर्वर शेख, अनवर टीम के कोच सुशांत शुक्ला, और मोइन मिर्जा है। वही अब तीन नवंबर को दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा।