रायपुर. छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना को लेकर भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा, इस बार भाजपा की सरकार बनेगी. किसान भाजपा के पक्ष में हैं. मजदूर, महिलाओ ने भी भाजपा के पक्ष में मतदान किया. प्रत्याशियों के फीडबैक को देखते हुए हम कह सकते हैं कि 3 दिसंबर को कांग्रेस की विदाई होगी.

मंडियों में धान बेचने वाले किसानों की संख्या कम होने के मामले में बीजेपी प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा, किसान मंडियों में धान नहीं ला रहे. भाजपा ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का निर्णय लिया है. भाजपा किसानों को एकमुश्त राशि देगी. दो साल का बोनस भी उन्हें मिलेगा. कांग्रेस की सरकार में उन्हें नुकसान होगा इसलिए वे मंडियों में धान नहीं ला रहे. किसानो को लगता है कि भाजपा की सरकार बनेगी तो उन्हें फायदा होगा.

You may also like