जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में संसदीय सचिव और कांग्रेस विधायक यूडी मिंज पर एक ग्रामीण महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला समाने आया है. इस मामले को लेकर आज भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने कुनकुरी पुलिस थाने का घेराव कर घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता विष्णुदेव साय के अलावा काफी बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं. भाजपा का आरोप है कि इस गंभीर मामले में पुलिस ने अभी तक कार्रवाई नहीं की है.

कुनकुरी भाजपा मंडल के हजारों कार्यकर्ता कुनकुरी थाने का घेराव कर कांग्रेस के प्रत्याशी विधायक युडी मिंज के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे. इसके बाद भपाईयों ने संसदीय सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए है.

भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि हमारी महिला कार्यकर्ता मंजू भगत के साथ यूडी मिंज और उसके कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी करते हुए घर में घुसकर महिला के साथ धक्का मुक्की कर मोबाइल को छीन लिया और अभद्रता की गई है. इस घटना को लेकर पीड़ित मंजू भगत के सहित बीजेपी के विधानसभा उम्मीदवार विष्णुदेव साय अपने समर्थकों के साथ थाने के सामने एफआईआर की मांग पर अड़े है.

मामले में यूडी मिंज ने कहा कि भाजपा हमारी माताओं बहनों को बरगला रही है. इसका विरोध हर कांग्रेसी करेगा. हम सच के साथ चुनावी मैदान में है और भाजपा झूठ के साथ भ्रम फैला रही है. भाजपा चुनाव हार रही है इसलिए मामले को राजनीतिक रंग देने का काम कर रही है. इन सब के अलावा भाजपा के पास और कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा का काम ही झूठ फैलाना और जनता को बरगलाना है यह वही काम कर रही है. इससे चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. भाजपा जितना भी झूठ फैला ले कांग्रेस को बदनाम नहीं कर सकती है.

यूडी मिंज ने बताया कि उन्होंने कुनकुरी पुलिस थाना और रिटर्निंग ऑफिसर से भी इसकी शिकायत की है. मेरे फोन करने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने तत्काल मौके पर पहुंचे और महतारी योजना के फॉर्म महिलाओं से भरवाने को लेकर जानकारी ली है. वहीं चुनाव आयोग ने भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव साय को नोटिस भी जारी किया है.

You may also like