रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में नई सरकार की प्रथम कैबिनेट की बैठक ख़त्म हो गई है। इसके तुरंत बाद साय की अध्यक्षता में अब यहां महानदी भवन नवा रायपुर में विभिन्न विभागों के सचिव स्तर के अधिकारियों की बैठक चल रही है। बैठक में विभन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। बैठक में उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित हैं।

बता दें कि 3 बजे सीएम साय कैबिनेट में लिए फैसले की जानकारी देंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आज महानदी भवन, नवा रायपुर कार्यालय में नई सरकार की प्रथम कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर हमारी सरकार जनहितकारी एवं ऐतिहासिक निर्णय लेगी।

 

You may also like