बिलासपुर। सड़क यातायात पीड़ितों को तो याद करने के लिए विश्व स्मरण दिवस हर साल 20 नवंबर को मनाया जाता है। इस अवसर पर शहर में यातायात पुलिस विभाग द्वारा सड़क हादसे को रोकने के लिए विभिन्न जगहों में यातायात पाठशाला अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा जिले के स्कूलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। नई पीढ़ी के बच्चों को वाहन सावधानी से चलाते हुए सतर्क रहने की सीख दी गई।