राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत 7 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी, जिसके प्रचार के अंतिम दिन रविवार को राजनांदगांव विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. रमन सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार करने भाजपा के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पहुंचे। यहां उन्होंने भव्य रोड- शो करते हुए जनसभा को संबोधित किया और डा. रमन सिंह के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रथम चरण के मतदान को लेकर राजनीतिक पार्टियों का प्रचार- प्रसार रविवार शाम 5:00 बजे से थम चुका है। इस प्रचार-प्रसार के अंतिम सभा को संबोधित करने राजनांदगांव विधानसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक आदित्यनाथ योगी पहुंचे। यहां उन्होंने प्रचार- प्रसार थमने से पूर्व शहर में विशाल रोड-शो किया और शहर के गंज चौक में एक आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राजनांदगांव विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ रमन सिंह के पक्ष में मतदाताओं का आशीर्वाद मांगा। शहर के गुरुद्वारा चौक से आयोजित हुई इस रोड-शो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ राजनांदगांव विधानसभा प्रत्याशी डॉ रमन सिंह भी रथ पर सवार थे। इस दौरान जगह-जगह उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
वहीं शहर के गंज चौक में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों का आवास का लाभ उन्हें नहीं दिया है। केंद्र से योजनाओं के लिए रुपए आते हैं, लेकिन जनता को भूपेश सरकार लाभ नहीं दे पा रही, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में भूपेश बघेल सरकार बाधा बन रही है, तो वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव विधानसभा प्रत्याशी डॉ रमन सिंह की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें सहज और सरल व्यक्तित्व का धनी बताते हुए उनके पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि यह चुनाव के प्रथम चरण की अंतिम सभा है यह डॉक्टर रमन सिंह की कर्मभूमि है, जहां इस सभा को संबोधित करने का मुझे सौभाग्य मिला है।