रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर दोपहर 12 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि – कल हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे ) के किताब सर्विंग इन पॉलिटिक्स के किताब का विमोंचन होगा। इसके लिए उन्हें भी आमंत्रित किया गया हैं। इसके लिए वे दिल्ली जा रहे हैं।

विधेयक रोकने पर दिया बड़ा बयान

राज्यपालों के विधेयक रोकने पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी मामले में भी बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी सभी राज्यपालों के लिए है। यहां के राज्यपाल के लिए भी है। राज्यपाल को इसका संज्ञान लेना चाहिए, और विधेयक को लेकर जो करना चाहते हैं, करना चाहिए।

अजय चंद्राकर के बयान पर किया पलटवार

अजय चंद्राकर के ट्वीट पर कहा की बालाघाट में कलेक्टर ने बैलेट पेपर खोलवा दिया, भाजपा यहाँ हल्ला कर रही हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों को दबाव डाल कर करेंगे, ये ख़ुद करते हैं, दूसरे पर आरोप मढ़ते हैं, ये काम उनका हैं, ईडी आईटी से बड़ा दबाव किसी का नहीं हो सकता हैं, तो लगातार लोग महसूस भी कर रहे हैं बालाघाट के बारे में भाजपा के लोग बता लें जिसके दबाव में किया है स्ट्राँग रूम खोलवा लिया, बैलेट् पेपर खोलवा लिया, पाँच राज्यों में चुनाव हैं, अभी तेलंगाना का चुनाव बाक़ी हैं, बैलेट पेपर यहाँ खुला और बिलासपुर में शिकायत करने जा रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अजय चंद्राकर को मेंटल बताया है।

अजय चंद्राकर ने लगाए थे यह आरोप

बता दें कि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया था कि केयरटेकर मुख्यमंत्री के दबाव में कलेक्टर को हटाने की कार्रवाई हो या खुद के पाटन निर्वाचन क्षेत्र में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला हो, इसकी जांच नहीं की जा रही है।

चंद्राकर ने पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया था कि राज्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भाजपा द्वारा की गईं तमाम शिकायतों पर हमारे सामने बुलाकर, हमारी उपस्थिति में उसकी जांच कराई जाए। हमारा पक्ष भी सुना जाए और यदि उसको नस्तीबद्ध किया गया है तो उसकी ब्योरेवार जानकारी दी जाए।

You may also like