रायपुर। एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “एग्जिट पोल के आंकड़ों में समानता नहीं है लेकिन 2 दिन बाद तो सभी आंकड़े एक समान होंगे, एग्जिट पोल चलने दीजिए, सरकार हमारी बनेगी, भारी बहुमत से बनेगी…”।

आपको बता दे  मुख्यमंत्री बघेल ने विधायकों को दिल्ली शिफ्ट करने और ऑपरेशन लोटस पर कहा विधायकों को शिफ्ट करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है,और वह नहीं कर पाएंगे,हम पूरी बहुमत से आयेंगे हमे अपनी मेहनत पर विश्वास है ऑपरेशन लोटस को अंजाम नही दे पाएंगे

एग्‍ज‍िट पोल में कांग्रेस के एक बार फ‍िर से सरकार बनाने का अनुमान

छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के एग्‍ज‍िट पोल में कांग्रेस के एक बार फ‍िर से सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है. एक  सर्वे में कांग्रेस को इस बार 41 से 53 सीटों के हास‍िल होने की संभावना है जबकि व‍िपक्षी दल बीजेपी को सर्वे में 36 से 48 सीटे म‍िलने का अनुमान है।  एग्‍ज‍िट पोल के नतीजों पर राज्‍य के ड‍िप्‍टी सीएम टीएस स‍िंहदेव ने स्‍वागत करते हुए दावा कि कांग्रेस 60 सीटों पर जीत रही है।

You may also like