पाटन। सीएम भूपेश बघेल ने “बढ़ौना” रस्म का निर्वहन किया। आज वे सपरिवार गृह ग्राम कुरुदडीह पहुंचे थे। उन्होंने ट्विटर पोस्ट में लिखा कि सपरिवार… बढ़ौना रस्म का निर्वहन. आज अपने गांव कुरुदडीह पहुँचकर खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देते हुए परंपरानुसार “बढ़ौना” रस्म का निर्वहन किया।

 

You may also like