मध्यप्रदेश-    मध्यप्रदेश में विधानसभा कुछ ही दिन शेष है, ऐसे में सभी पार्टियां अपने प्रचार- प्रचार में जुटी हुई है, इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान  आज सागर जिले की देवरी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को सम्बोधित करने पहुंचे है।

इस दौरान सभा मंच के पास एक बहन टोकरी में अपने लाडले भैया शिवराज के लिए सीताफल लेकर पहुंची, भैया शिवराज ने ये नजारा देखा और अपनी बहन के आतिथ्य को स्वीकार करते हुए उनके हाथों से सीताफल खाए। सभा में उपस्थित हजारों के संख्या भाई-बहन के इस भावुक प्रेम और अपनेपन के प्रसंग की साक्षी बनीं।

You may also like