महासमुंद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने आज सुबह 9 बजे मचेवा के मतदान केन्द्र क्रमांक 225 में मतदान किया। उन्होंने मतदाताओं के साथ लाईन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की। कलेक्टर एवं एस पी ने सेल्फी जोन में तस्वीर भी लिया इस दौरान उन्होंने स्काउट गाइड के मतदाता मित्रों से मिलकर उनके कार्यों की सराहना की कलेक्टर ने यहां मतदाता सहायता केंद्र में भी जाकर बीएलओ से जानकारी ली।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक ने सपत्नीक मतदान किया। उन्होंने भी सेल्फी जोन में आकर अपनी तस्वीरों को कमरे में कैद किया। इस दौरान उन्होंने यहां की गई व्यवस्था का अवलोकन भी किया।

You may also like