रायपुर। बागियों के खिलाफ कांग्रेस की कार्रवाई जारी है। बागी बनकर चुनाव लड़ने की बात हो या फिर बागियों के साथ देने वालों की, कांग्रेस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बालोद के तीन कांग्रेस नेताओं को पार्टी ने छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है।
जिन नेताओं को निष्कासित किया गया है, उनमें सत्येंद्र साहू, पीमन साहू और ललिता साहू शामिल हैं। निलंबन की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से लागू होगी।