रायपुर। श्यामबिहारी जायसवाल ने विधिवत रूप से आज स्वास्थ्य मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा, हिन्दू परंपरानुसार पूजा पाठ करके आज पदभार ग्रहण किया हूं. हर व्यक्ति को सरल सुलभ और अच्छा स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना मेरी प्राथमिकता में है. जो भी भ्रष्टाचार हुआ है सभी में जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी.

आज अधिकारियों से बैठक में विभागीय जानकारी लेकर निर्देश दिया गया है. जब तक सरकारी हॉस्पिटल का बेड ख़ाली है तब तक प्राइवेट की ओर लोगों को जाना न पड़े, ये मेरी ज़िम्मेदारी है. प्रदेश में कहां-कहां एम्स खोला जाएगा, इसके लिए सर्वे का दौर जारी है. मंत्री श्यामबिहारी ने कहा, छत्तीसगढ़ में पौने 3 करोड़ जनता की सेहत सभी दुर्गम स्थलों पर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का संकल्प है. मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए काम करेंगे. सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

You may also like