बालोद।      गुंडरदेही विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र साहू पर बीती रात हमला किया गया है। वीरेंद्र साहू ने गुंडरदेही थाने में इसकी शिकायत की है। भाजपा प्रत्याशी की शिकायत के अनुसार वीरेंद्र साहू अपने समथकों के साथ बीती रात करीबन 1 बजे प्रचार प्रसार कर अर्जुन्दा से सिकोसा होते हुए अपने गांव बेलौदी जा रहे थे, तभी एक कार और मोटर साइकिल में बैठे लोगों ने उनका पीछा किया और उनके समर्थक व कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर उनके साथ गाली-गलौज की गई। शिकायत में वीरेंद्र साहू ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नामजद शिकायत की है। इस मामले में गुंडरदेही पुलिस आगे की जांच में जुट चुकी है।

You may also like