रायपुर। रायपुर के आरंग विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। यहां नल जल योजना का काम तो चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद अब तक ज्यादातर घरों में नल के कनेक्शन नहीं पहुंच पाए हैं। वहीं, टंकियों का निर्माण तो करवाया जा रहा है, लेकिन जिन क्षेत्रों में टंकियां बन चुकी हैं, उनके यहां भी अब तक शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं पहुंच पाई है। इसके अलावा सड़कों की स्थिति यहां दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले जो सड़कें बनवाई गई थीं, वे फिर भी कुछ ठीक थीं। लेकिन इसके बाद जो निर्माण करवाया जा रहा है, उसमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलने की वजह से भी ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। इसके अलावा नवा रायपुर में विस्थापित किसानों को अब तक पुनर्वास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, जबकि इसके लिए पिछले कई वर्षों से किसान संघर्ष कर रहे हैं। वहीं धान की सोसाइटी और गोदाम को बनवाया किसी दूसरे गांव में गया है और उन्हें नाम किसी दूसरे गांव का दिया गया है। इसकी वजह से भी मतदाताओं में नाराजगी है।
आरंग विधानसभा में आते हैं यह क्षेत्र
आरंग विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख रूप से आरंग, चटौद, नरदहा, सेमरिया, धनसुली, चंदखुरी, पचेड़ा, मुनरेठी, सोनपैरी, मंदिर हसौद, नवागांव, लखौली, कोटराभाठा, राखी, नवा रायपुर, कठिया, खौली, अमेरी, मालीडीह, चिखली, हरदीडीह, बनरसी, कुसमुंद, परसकोल, देवरी, पारागांव, बैहार, रसनी, देवदा, रीवा, जरौद, तांदुल, नवागांव, छतौना, मंदिर हसौद, भोथली, खमतराई सहित कई अन्य गांव आते हैं।
सड़कों की हालत खराब
डेविड साहू बताते हैं कि सड़कों की स्थिति यहां बेहद खराब है। नरदहा सहित कई क्षेत्रों में हजारों लोग यहां से आना-जाना करते हैं। इन सड़कों की न तो मरम्मत करवाई जा रही है और न ही नए सिरे से बनाया जा रहा है, जबकि पहले इनकी स्थिति अच्छी थी।
बड़ी है पानी की समस्या
आनंद वर्मा बताते हैं कि यहां पेयजल एक बड़ी समस्या है। नल जल योजना का काम तो चल रहा है, लेकिन काम की रफ्तार काफी सुस्त है। इसकी वजह से लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए सार्वजनिक जल स्रोतों के भरोसे ही रहना पड़ता है।
पीएम आवास योजना का लाभ नहीं
अजय वर्मा का कहना है कि पीएम आवास योजना का लाभ यहां लोगों को नहीं मिल पा रहा है। कुछ जगहों पर पहले निर्माण करवाया गया है, लेकिन अब इस पर रोक सी लग गई है, जबकि कायदे से पीएम आवास योजना का लाभ लोगों को दिलवाया जाना चाहिए।
किसानों को पुनर्वास योजना का लाभ नहीं
नारायण यादव बताते हैं कि यहां नवा रायपुर के विस्थापित किसानों को पुनर्वास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनसे वादा किया गया था कि उन्हें विस्थापित करते हुए कई नियमों के तहत लाभ दिया जाएगा। लेकिन फिर भी उन्हें इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है।