बिलासपुर। मामूली विवाद पर युवक के सीने और पेट में चाकू से हमला कर फरार पांच लोगों से रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। न्यायालय के आदेश पर आरोपित युवकों को जेल दाखिल कराया गया है।
रतनपुर में रहने वाले नितेश कहरा रविवार की शाम अपने दोस्तों उद्धव बरिहा, संजय सिदार और उदित आर्मो के साथ पिकनिक के लिए दुलहरा तालाब के पास गए थे। पास में ही कुछ और लोग पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान दोनों पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उदित ने दोनों पक्ष को समझाइश देकर बीच-बचाव की कोशिश की। इस पर दुर्गेश साहू निवासी सिंघरी, बंगालीपारा में रहने वाले राजू यादव ने अपने साथियों के साथ उदित की पिटाई शुरू कर दी।
मारपीट के बीच युवकों ने पास में ही रखे चाकू से उदित के पेट और सीने पर कई बार वार किए। हमले में घायल उदित बेहोश होकर मौके पर ही गिर गया। उद्धव, संजय और नितेश ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायल को अस्पताल पहुंचाया।रतनपुर स्थित अस्पताल में डाक्टरों ने घायल को बिलासपुर रेफर कर दिया। इधर नितेश की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी।
प्राथमिक पूछताछ में दुर्गेश और राजू यादव का नाम सामने आया। पुलिस ने दोनों के ठिकाने पर दबिश देकर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने साथियों लोकेश कोसले निवासी सिंघरी, अरविंद कौशिक निवासी माताचौरा के पास सरकंडा और पंकज साहू निवासी जोरापारा के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया। पुलिस ने पांचो आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।