रायपुर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक पहल करते हुए मंडल के नौ स्टेशनों के प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करने वाली महिला यात्रियों के लिए अक्षिता नाम से एक उपयुक्त स्थान को चिह्नांकित किया है। इस स्थान पर ट्रेन की प्रतीक्षा के दौरान महिला यात्रियों के लिए बैठने के लिए स्टील की कुर्सियों के साथ अन्य उपयुक्त सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर समेत बिलासपुर, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, अनूपपुर, गोंदिया, रायगढ़, दुर्ग और भिलाई रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक ऐसे जगह को चिह्नांकित किया गया है, जो प्लेटफार्म के लगभग मध्य और रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट, स्टेशन मास्टर आदि रेल कार्यालय के निकट है। इस जगह में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ पानी आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इन स्टेशनों पर ऐसे स्थानों की बैरिकेड कर एक सेफ बबल का निर्माण किया गया है।रेलवे सुरक्षा बल की महिला कर्मी लगातार इसकी निगरानी करती हैं।
पुरुष यात्रियों का प्रवेश प्रतिबंधित
महिला यात्रियों के बैठने के इस स्थान पर पुरुष यात्रियों का प्रवेश प्रतिबंधित है। यही वजह है कि अकेली ट्रेन आने का इंतजार करने वाली महिलाएं सहज भाव से बिना किसी हिचक के आराम के साथ प्लेटफार्म पर समय व्यतीत करती है। चिह्नांकित स्थान होने के कारण प्रत्येक रेलकर्मी की नजर इस सेफ बबल पर रहती है।
सीसीटीवी कैमरे से सेफ बबल की निगरानी
यह स्थान महिला यात्रियों की सुरक्षात्मक दृष्टि से बेहद उपयुक्त है। सीसीटीवी कैमरे लगे होने से रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कार्यालय लगातार इस पर अपनी नजर रखता है। यह स्थान कांच की दीवार से बैरिकेट होने के कारण सभी तरफ से दृष्टव्य है। केवल महिलाओं की उपस्थिति उनमें पारस्परिक विश्वास पैदा करता है। अकेली महिला यात्रियों के लिए इस सुरक्षित स्थान पर अन्य महिलाएं भी बेहिचक आकर बैठ रही हैं। अक्षिता सेफ बबल की सबसे खास बात यह है कि यह सेफ बबल मौजूदा सुविधाओं का उपयोग करके ही बनाया गया केंद्र बिंदु है। इसे बनाने में कोई अतिरिक्त लागत नहीं लगी है।