रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। जिसके बाद मीडिया से बात करते रमन सिंह ने कहा, आज मैंने नामंकन दाखिल किया है। मैं पक्ष और विपक्ष दोनों को धन्यवाद देता हूं।

डॉ रमन सिंह ने कहा कि हम नई जिम्मेदारी की ओर बढ़ रहे हैं। मुझे इस पवित्र सदन और पूरे छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों के संरक्षण का दायित्व मिलने जा रहा है। मैं सभी को धन्यवाद दूंगा। मेरी कोशिश रहेगी की बेहतर ढंग से विधानसभा का संचालन हो और सारे मुद्दे राज्य के हित के लिए उठें।

 

You may also like