नई दिल्ली। आईपीएल के अगले सीजन में गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर होंगे। इससे पहले वह लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर थे। उन्होंने लखनऊ टीम के मेंटर पद को छोड़ दिया है।
आईपीएल 2023 के बाद गौतम गंभीर की शाहरुख खान से मुलाकात हुई थी। तब से कयास लगाए जा रहे थे कि केकेआर टीम से जुड़ सकते हैं। गंभीर 2011 से 2017 तक टीम से जुड़े थे। उन्होंने दो बार केकेआर को चैंपियन बनाया। साथ ही पांच बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।
गौतम गंभीर ने एक्स हैंडल पर लिखा
लखनऊ सुपर जायंट्स की मेंटरशिप छोड़ने के बाद गौतम गंभीर ने एक मैसेज शेयर किया। उन्होंने एक्स हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट में लिखा कि मेरी LSG के साथ सफर खत्म हो गया। मुझे लखनऊ के खिलाड़ियों, कोच, सपोर्ट स्टाफ और टीम से जुड़े हर शख्स से सपोर्ट मिला। मैं डॉक्टर संजीव गोयनका का शुक्रिया अदा करता हूं। जिनकी लीडरशिप में फ्रेंचाइजी बनी। मुझे उम्मीद है कि टीम भविष्य में अच्छा करेगी। टीम को ऑल द बेस्ट।
गौतम गंभीर की वापसी पर शाहरुख ने कहा
केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान ने कहा कि गौतम गंभीर हमारे परिवार का हिस्सा हैं। ये हमारे कप्तान हैं जिनकी घर वापसी हो रही है। लेकिन इस बार अलग अवतार में। गौतम मेंटर के तौर पर वापसी कर रहे हैं। हमने उन्हें काफी मिस किया। हम चंदू सर और गौतम गंभीर का टीम साथ देखने को तैयार हैं।
बता दें गौतम गंभीर LSG के अहम सदस्य थे। उन्होंने हेड कोच एंडी फ्लावर के साथ काम किया। एंडी ने भी पद छोड़ दिया है। लखनऊ ने जस्टिन लैंगर को अपने साथ शामिल किया है।