दंतेवाड़ा। जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक युवक ने साथ में काम करने वाली युवती को अपने हवस का शिकार बनाया है. इतना ही नहीं अपने काले कारनामे को छुपाने के लिए युवक ने युवती को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, पुलिस ने इस अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि, कोतवाली थाना क्षेत्र एक फार्म हाउस में काम कर रहे युवक विजय यादव दंतेवाड़ा में एक फार्म हाउस में काम करता था. आरोपी युवक ने साथ में काम कर रही युवती के साथ जबरन रेप किया.
घटना की पोल न खुल जाए इस डर के चलते मुंह दबाकर युवती की हत्या कर दी. इतना ही नहीं शव को फार्म हाउस में ही फेंक दिया. शव से जब बदबू आई तो लोगों को पता चला. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.