महासमुंद। आगामी विधानसभा निर्वाचन के परिपेक्ष्य में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रभात मालिक के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी राम कुमार ध्रुव के नेतृत्व में निर्वाचन हेतु अधिकृत किए गए वाहनों में जी पी एस लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमे सरायपाली में 47, बसना 14, पिथोरा में 08, बागबाहरा में 08 एवं महासमुंद में अधिग्रहण की कार्यवाही जारी है।
विभाग द्वारा यह बताया गया की जी पी एस सिस्टम लगाने से दुर्गम क्षेत्र में निर्वाचन कार्य पर गए वाहनों को किसी भी प्रकार की आशुविधा होने पर तत्काल राहत उपलब्ध कराया जा सके, साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से गाड़ियों डिवाइस लगाया जा रहा है। जानकारी लेने पर बताया गया की डिवाइस पूरे प्रदेश में होने वाले चुनाव क्षेत्र में जाने वाली वाहनों में लगाया जा रहा है, जिससे मतदान दल और मत सामग्री सुरक्षित रूप से यथा स्थान पहुंच सके।