बिलासपुर।     दीपावली पर्व की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में इस पर्व में धूमधड़ाम के लिए पटाखा बाजार तैयार है। शुक्रवार से पटाखा की खरीदारी ने भी जोर पकड़ लिया है। बार खास यह है कि बाजार में सिर्फ ग्रीन पटाखे ही नजर आ रहे हैं। इसी वजह से इस बार देश में बने पटाखों की धूम है। पुटपुट से लेकर चुटपुट तक के पटाखे पूरी तरह से दमदार बने हैं। ऐसे में इस बार दीपावली के पर्व में हर तरफ इन्ही पटाखों की धूम है।

चाइनीज सामानों का बहिष्कार तो पिछले कई सालों से किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी पटाखा बाजार में किसी न किसी तरह से चाइनीज पटाखे पहुंच जाते थे। खासतौर से चाइनीज फैंसी पटाखों का बाजार खूब फलता-फूलता रहा है। इस बार बाजार में ऐसा नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि अब पटाखों का धंधा करने वाले भी ग्रीन पटाखें बेच रहे है।

साथ ही देश का पटाखा उद्योग भी चाइनीज पटाखों को बाजार से दूर रखने के लिए चाइनीज पटाखों की तरह ही ग्रीन पटाखा ला चुके है। ऐसे में इन्हें हाथोंहाथ खरीदा जा रहा है। ऐसे में इस बार फैंसी पटाखों से लेकर बच्चों के छोटे पटाखे में भी पूरी तरह से स्वदेशी रहेंगे।

दमदार है ग्रीन पटाखे

इस बार विजयादशमी पर्व भी रावण का पुतला दहन करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रीन पटाखों की बिक्री हुई है। सभी पटाखे दमदार निकले है, जिसमें किसी तरह की खामियां नहीं मिली हैं। साफ है कि ग्रीन पटाखों में लोगों को कोई कमी नहीं मिली है। इसको लेकर पटाखों जलाना पसंद करने वाले भी खुश हैं।

You may also like