रायगढ़। जिले में विवाहिता से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, जिसके आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय कालोनी में किराए पर मकान लेकर अपने पति के साथ वाली 19 वर्षीय महिला द्वारा कुशल प्रसाद वर्मा के विरूद्ध डरा धमकाकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर चक्रधर नगर पुलिस ने घटना के आरोपी कुशल प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
रिपोर्ट दर्ज कराने आई पीड़िता महिला ने बताया कि बीते सितंबर माह में जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से उसके पति के साथ रायगढ़ आयी थी । उसके पति के परिचित एवं रिस्तेदार कुशल प्रसाद वर्मा 38 वर्ष जिस कॉलोनी में रहते थे। वहीं कॉलोनी में किराया मकान रहने के लिए दिलवाया था। सितम्बर के अंतिम सप्ताह में एक दिन जब पति काम पर गये थे और वह घर में अकेली थी। उसी दिन दोपहर को कुशल प्रसाद वर्मा दरवाजा को खोलकर कमरे में आकर डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाया। परिवार में बदनामी के डर से किसी को घटना नहीं बताई। कुशल प्रसाद वर्मा 4 दिन बाद फिर पति के अनुपस्थिति में घर घुसकर गलत काम किया। तब पति को घर बदलने के लिए कहने पर बोले कि कुछ दिनों बाद घर बदलेंगे। बीते 18 नवंबर के दोपहर कुशल वर्मा घर आकर जबरजस्ती किया तो रहा नहीं गया और पति को सब बताई और थाना में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । पीड़िता के रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में आरोपी के विरूद्ध दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । अपराध पंजीबद्ध के कुछ ही घण्टे में आरोपी कुशल प्रसाद वर्मा को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ प्राप्त हुए जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।