दुर्ग।      दुर्ग जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हो चुका है। मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार जहां सुबह 9:00 बजे तक शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत काफी कम है, तो वही ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत दुगुना हो गया। दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अपने परिवारजन सहित दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में स्थित अपने गृह ग्राम पव्वारा के उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने अपना मतदान किया इस दौरान उन्होंने कहा की महापर्व में आम जनता ज्यादा से ज्यादा मतदान करे।

वहीं दुर्ग शहर के रायपुर नाका स्थित गुरुनानक स्कूल में भी मतदान की प्रक्रिया जारी है मतदान करने के लिए युवाओं में महिलाओं के साथ बुजुर्गों में भी काफी उत्साह है इस मतदान केंद्र में 85 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला कांदीबाई ने भी अपने परिवार के लोगों के सहारे चलकर दान करने पहुंची इसके साथ ही एक पैरों से ही निशक्त जन को अपने परिवारजन की गोद में मतदान करने पहुंचा। भिलाई सेक्टर 02 में बुजुर्ग दंपति वील चेयर में सवार होकर वोट डालने पहुंचे, जिसमे एक 82 वर्ष के बुजुर्ग भी है। उन्होंने वोट डालने के बाद कहा – छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाए, ऐसी बनाएंगे सरकार…

You may also like