बलौदाबाजार- जिले में पुलिस ने जंगली जानवरों को नुकसान पहुँचाने के लिए करेंट का जाल बिछाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा बिछाए गये करेंट की चपेट में आने दो ग्रामीण युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है।
दरअसल, 21 नवंबर को प्रार्थी हीरालाल यादव निवासी सरसडोल पुलिस चौकी सोना खान आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16 नवंबर को रात्रि 11:00 बजे करीबन अपने पुत्र मुकेश्वर यादव व पड़ोसी रामकुमार पारधी, शिवा पारधि के साथ धान फसल की रखवाली के लिए बरदानाल खार सारसदोल तरफ जा रहे थे, सोन सिंह के खेत में पहुंचे तभी अचानक मुकेश्वर यादव व रामकुमार विद्युत करंट की चपेट में आ गए और तड़पने लगे, तब प्रार्थी हीरालाल एवम शिवा के द्वारा टांगिया से विद्युत प्रवाहित तार को काटकर युवकों की जान बचाई।
ग्रामीणों ने देखा कि बजरंगबली मंदिर के पास गांव के प्रेमलाल केवट, हरसिंह गोंड, ईश्वर गोंड, हठारू गोंड द्वारा जंगली जानवरों के शिकार हेतु 11KV हाई टेंशन बिजली तार में बांस के सहारे विद्युत करंट हेतु लगाए गए सेट्रिंग तार को निकल रहे थे, इन्हीं लोगों के द्वारा जंगली जानवरों की शिकार के लिए सेंटिंग तार को बस की खूंटी लगाकर शिकार करने के लिए विद्युत तार को लापरवाही पूर्वक बिछाए थे। जिसकी चपेट में मुकेश्वर यादव एवं रामकुमार आ गए और उनको काफी गंभीर चोटें आई है, कि रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सोनाखान में अपराध क्रमांक 587/23 धारा 337, 338, 34 भादवि 139 विद्युत अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जाँच कर रही थी।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पाटील के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने फरार आरोपियों प्रेमलाल केवट, महेत्तर गोंड, ईश्वर गोंड, हरसिंग गोंड, ,हठारू गोंड को कड़ी मशक्कत के बाद हिरशत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर जंगली जानवरों की शिकार करने हेतु सेटिंग तार से विद्युत करंट लगाना स्वीकार किये। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सेटरिंग तार, 8 नग बांस की खूंटी, बांस की डांगनी को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया है।
गिरफ्तार आरोपी-
1. प्रेम सिंह उर्फ प्रेमलाल पिता अंजोर सिंह केंवट उम्र 42 वर्ष
2. महेततर गोंड पिता दयाराम उम्र 20 वर्ष
3. ईश्वर सिंह गोंड पिता गौतम सिंह उम्र 50 वर्ष
4. हर सिंह ध्रुव पिता राधेश्याम उम्र 33 वर्ष
5. हमारी गोंड पिता सोनसिंह उम्र 38 वर्ष
सभी निवासी सारसडोल चौकी सोनाखान