रायपुर-     नये साल के ठीक पहले राज्य सरकार ने IAS अफसरों के प्रमोशन आदेश जारी किये हैं। 1994 बैच के IAS मनोज पिंगुआ के साथ-साथ सेंट्रल डिपुटेशन पर चल रहे तीन आईेएएस को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गयी है। वहीं 2008 बैच के चार IAS अफसरों को सचिव प्रमोट किया गया है। जिन अफसरों को पदोन्नत किया गया है, उनमें शिक्षा विभाग के विशेष सचिव राजेश राणा, श्रमायुक्त भीम सिंह, सरगुजा कमिश्नर शिखा राजपूत और पंजीयक सत्यनारायण राठौर और विशेष सचिव महादेव कांवरे, कलेक्टर एमसीबी नरेंद्र दुग्गा, कमिश्नर श्याम धावड़े और विशेष सचिव शारदा वर्मा हैं।

You may also like